महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर होगा सीएम राइज स्कूल का नाम

 दमोह
 मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह में शामिल होने दमोह पहुंचे। स्थानीय पालीटेक्निक कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, मंत्री भरत सिंह कुशवाहा के साथ जिले की तीनों विधानसभाओं के विधायक व पूर्व मंत्री की मौजूदगी रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और फिर मंच पर पहुं चकर कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर सीएम राइज स्कूल का नाम रखा जाएगा। इसके अलवा महात्मा फुले के जीवन के संबंध में अनेक बातें कहीं। साथ ही बटियागढ़ ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ अन्य मंत्रियों ने मंच संचालन किया और अपनी बात रखी।

Exit mobile version