भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सहित प्रदेश में रहने वाले सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण राज्य सरकार का उद्देश्य है। इस दिशा में समस्त बाधाओं को समाप्त कर लोगों के विकास के आवश्यक कदम निरंतर उठाए जाएंगे। पिछड़ा वर्गों को प्रतिनिधित्व सहित उनके अधिकार से जुड़े सभी कार्यों में लाभान्वित करने के प्रयास होंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री चौहान ने ये बातें आज निवास पर विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा किए गए उनके अभिनंदन के बाद कहीं।
आज निवास पर विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा अभिनंदन करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण हमारा उद्देश्य है।
पिछड़ा वर्गों को प्रतिनिधित्व सहित उनके अधिकार से जुड़े सभी कार्यों में लाभान्वित करने के प्रयास किये जायेंगे। https://t.co/2Dc0YV6Ws9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 10, 2022
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आवश्यक कानूनी प्रावधानों के साथ पिछड़ा वर्ग के हित में निकायों में आरक्षण सहित अन्य सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों को पूरी ताकत से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान का पिछड़ा वर्ग के विधायकों, सांसदों, मंत्रियों की उपस्थिति में विभिन्न संगठनों ने पुष्पहार और अभिनंदन पत्र के साथ सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य चल रहा है। मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी है।
जनजातीय विकास के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश की पहल राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई है। प्रदेश में जिलों में संगोष्ठियां आयोजित कर भी पिछड़ा वर्ग कल्याण के प्रयासों की जानकारी जनता तक पहुंचाई गई है। शर्मा ने न्यायालय स्तर पर पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से संबंधित की गई कार्यवाही की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कविता पाटीदार ने किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मंत्री कमल पटेल, रामखेलावन पटेल, मोहन यादव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक कृष्णा गौर, लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री ललिता यादव, महेन्द्र हार्डिया व अन्य मौजूद रहे।