भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मिलने के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और उन्हें प्रदेश के ताजा हालातों की जानकारी दी। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री शाह के बीच पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर उपजे हालातों के बाद निरस्त किए गए पंचायत राज और ग्राम स्वराज अध्यादेश पर भी चर्चा हुई है।
सीएम चौहान कल रात में दिल्ली पहुंचे थे और वहां देर रात उन्होंने ओबीसी आरक्षण खत्म करने के कोर्ट के आदेश के बाद अब तक कानूनी प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर सॉलिसिटर जनरल और अन्य अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होना है। इसलिए सभी पहलुओं पर चर्चा कर सरकार कोर्ट में ऐसा जवाब देना चाहती है ताकि कोर्ट ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने पर राहत दे सके। इसी को लेकर सीएम चौहान आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी मिले हैं जहां विधानसभा में पारित किए गए अशासकीय संकल्प के बारे में उन्हें बताया गया।
सीएम चौहान ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और नरेंद्र सिंह तोमर से भी दिल्ली प्रवास के दौरान मुलाकात की। मांडविया से मुलाकात के दौरान प्रदेश में रबी सीजन के चलते यूरिया की आपूर्ति पर चर्चा की गई है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ भी कोरोना से संबंधित मसलों को लेकर चर्चा हुई और प्रदेश में ओमिक्रान वैरिएंट को लेकर बनने वाले हालातों में किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा हुई।