सीएम शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

महिदपुर ।   सीएम शिवराज सिंह चौहान महिदपुर पहुंचे और विकास यात्रा में शामिल हुए। सीएम ने यहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। साथ ही 750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास

सीएम शिवराज ने कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित किया। साथ ही कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम की योजना, कालीसिंध नदी पर पुलिया, पचास बिस्तरीय हास्पिटल के नवीन भवन, झारड़ा में सीएम राइज स्कूल भवन, झारड़ा में महाविद्यालय भवन, महिदपुर रोड में औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम इंदौख से बड़ौद मार्ग का भूमिपूजन किया।

सीएम ने किया रोड शो

सीएम शिवराजसिंह चौहान खुले रथ में सवार होकर दशहरा मैदान से आंबेडकर चौराहे तक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे। रास्ते में 100 से ज्यादा मंचों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत किया।