सीएम शिवराज 2 फरवरी को आंगनबाड़ी को कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे

भोपाल
 2 फरवरी 2022 को सीएम शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात देंगे।2 फरवरी को प्रातः 11 बजे पोषण अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह सीहोर जिले की 200 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री  प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97 हजार 135 आँगनबाड़ी और मिनी आँगनबाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी मोबाइल आधारित पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से की जाती है। पूर्व में 16 जिलों की 27 हजार 817 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षकों को टेबलेट वितरित किये जा चुके हैं। शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तरों से वितरित किए जा रहे हैं।

स्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आँगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्रवण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाता है। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रैकर का उपयोग करने से जहाँ प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा, वही एप्लीकेशन के माध्यम से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के संबंध में तैयार सूचना प्राप्त होगी कि उन्हें गृह भेंट में टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं के लिए किन हितग्राहियों को चुनना है तथा किन हितग्राहियों के घरों में जाकर परामर्श देना है।

ऐसे होगा वर्चुअली पूरा काम

 

Exit mobile version