CM शिवराज का ऐलान, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत अध्यक्ष को फिर वित्तीय अधिकार

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गांवों में फैले रहे कोरोना को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी गांव के लोगों की है। इसलिए पूर्व में काम करने वाली सरपंच, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ काम करने वाली ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत की टीम इसका काम देखे। इस जिम्मेदारी के साथ ही सरकार ने तय किया है कि पंचायतों के प्रधान के  रूप में सरपंच, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार फिर से दिए जाएं। इसके आदेश जल्द ही जारी होने वाले हैं।

सीएम चौहान ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के पूर्व निर्वाचित सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए पूर्व में प्रधान प्रशासकीय समिति बनाई गई थी, वही समिति अब फिर काम करेगी जिसमें पूर्व सरपंच, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष पंचायतों के निवर्तमान सदस्यों के साथ सरकारी अमले के सहयोग से यह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इसलिए गांव में विकास कार्य के साथ कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था, टेस्टिंग और आईसोलेशन का जिम्मा पंचायत प्रतिनिधियों का है।

इधर घोषणा होते ही मनाई खुशी-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सरपंचों को वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की तो कई जगह खुशियां मनाकर मिठाइयां बांटी गई। सीहोर जिले की ग्राम पंचायत सोयत में सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव को ग्रामीणों ने मिठाई खिलाई, माला पहनाकर उनको बधाई दी। इस मौके पर कई लोग भी मौजूद रहे।

Exit mobile version