शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित अमोला थाना इलाके में रविवार सुबह कोहरे ने एक अफसर की जान ले ली। गुना जिले के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम की कार आगे चल रहे टैंकर से भिड़ गई। हादसे में सीएमएचओ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय हाइवे पर इतना कोहरा था कि ड्राइवर को आगे चल रहा टैंकर नजर नहीं आया। वह वाहन लेकर पीछे से टैंकर में घुस गया।
सुबह गुना से अपने घर दतिया के लिए निकले थे
डॉ. हेमंत गौतम सुबह गुना से अपने घर दतिया के लिए रवाना हुए थे। लेकिन शिवपुरी जिले के अमोला थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के कारण उनका ड्राइवर गाड़ी से आगे चल रहे एक टैंकर को नहीं देख पाया। बताया जा रहा है कि हाइवे पर डॉक्टर की गाड़ी की स्पीड अधिक थी, इसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर टैंकर में जा घुसा हादसे में डॉ. गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका ड्राइवर जगत गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ।
रात में कलेक्टर बंगले में पार्टी में गए थे
बताया जा रहा है कि शनिवार रात कलेक्टर फ्रैंक नोबल के बेटे का जन्मदिन था। इस पार्टी में डॉक्टर गौतम भी शामिल हुए थे। देर रात तक पार्टी के बाद वह अल सुबह ही अपने घर दतिया के लिए रवाना हुए थे। लेकिन शिवपुरी में आते ही वह नेशनल हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए।