भोपाल
प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलने के संकेत मिल रहे है। फरवरी में फिर बारिश के आसार बन रहे है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान मंडला में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एमपी मौसम विभाग ने वही ”ला नीना” के असर के चलते फरवरी माह के अंत तक ठंड बनी रहेगी।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी बदल गया है। दो फरवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। इसके असर से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। फरवरी में बादल छाने से दिन में ठंड और बारिश के आसार बन सकते है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में फिर बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में 3 से 5 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।4 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है।अगले 4 दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल में हल्की बरसात के आसार है। अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान में हल्की वर्षा/बर्फबारी हो सकती है।वही अगले महीने 02 से 04 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात होने के संकेत है।