कटनी
जिले में किस प्रकार डीजल में मिलावट कर आमजन से मोटी कमाई की जा रही है, इसका खुलासा शहर के प्रसिद्ध पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई से साफ नजर आ रहा है, यहां एक साथ 40 हजार लीटर केरोसिन जब्त किया गया, जिससे न सिर्फ लोगों को चूना लगाया जा रहा है, बल्कि इस प्रकार की मिलावट से वाहनों में भी समस्या होती है। शहरवासियों की मांग है, ऐेसे मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के प्रथम नागरिक पूर्व महापौर की पारिवारिक फर्म विजय प्रकाश मिश्रा के पहरुआ स्थित पेट्रोल पंप में बड़ी मात्रा में केरोसिन जब्त किया गया है। यह जब्ती की कार्रवाई डीजल में मिलावट की आशंका को लेकर के की गई है। इसके अलावा पंप के पास से ही एक ही नंबर की दो बसें जप्त की गई है। जिसमें एक बस पेट्रोल पंप में और दूसरी बस बस स्टैंड में खड़ी पाई गई है। एमपी 20 पीए 0608 पकड़ी है। मौके पर देर रात तक कार्रवाई जारी रही। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, इसमें मिलावटी डीजल के साथ साथ सड़क पर एक ही नंबर की कई बसें चलाई जाने की सूचना थी जो सत्य पाई गई है। मामले की जांच जारी है।
40 हजार लीटर से अधिक मिला केरोसिन
इस पूरी जांच कार्रवाई के दौरान लगभग 40000 लीटर से अधिक केरोसिन भी पाया गया है। यह केरोसिन अंडरग्राउंड टैंक सहित तीन ट्रकों में भर पाया गया है। यह केरोसिन कहां से आता था अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ अधिकारियों की मानें तो यह गरीबों के लिए जो केरोसिन आता था उसे यहां वहां का खपाया जा रहा था। 3 दिन पहले प्रशासन ने किरार ट्रेडर्स केरोसिन डीलर के यहां भी कार्रवाई की थी जिसका भी एक टैंकर यहां पर खड़ा होना बताया गया है। बताया जा रहा है कि व्यापक पैमाने पर केरोसिन की कालाबाजारी होती थी। जिसको लेकर के कलेक्टर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कराई है। इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन, खाद्य, राजस्व, पुलिस का अमला मौजूद रहा।