
भोपाल
कलेक्टर और एसपी के कामकाज की समीक्षा के लिए दस जनवरी को होने वाली कलेक्टर-एसपी, आईजी-कमिश्नर कांफ्रेंस अब 16 जनवरी को होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन सरकार द्वारा कराई गई जिलों और अफसरों की ग्रेडिंग के आधार पर अफसरों का परफार्मेंस चेक करेंगे। दिन भर चलने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने का मुद्दा प्रमुखता से उठेगा। इसके साथ ही 12 जनवरी को जिलों में लगने वाले मेले के फीडबैक के आधार पर भी कामकाज की समीक्षा की जाएगी।
बैठक के लिए तय एजेंडे के मुताबिक मुख्यमंत्री प्राथमिकताओं पर चर्चा के बाद 29 नवम्बर की बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी लेंगे। फिर कानून व्यवस्था की स्थिति, माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, महिला आपराध नियंत्रण की स्थिति तथा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान एवं जल मल निकास तथा सड़कों के संधारण की समीक्षा की जाएगी। पंचायत चुनाव के चलते पंचायतों से संबंधित मामलों में बैठक में फोकस नहीं रहेगा। इसके साथ ही बैठक में जल जीवन मिशन, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, शिशु मृत्यु, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति तथा कोविड टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी।