भोपाल
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीईआरटी नई दिल्ली के संयुक्त आयोजन सातवें राष्ट्रीय कला उत्सव का शुभारंभ केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार एवं राजकुमार रंजन सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। देश के स्कूली विद्यार्थियों में कला एवं सौंदर्य बोध विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सातवें कला उत्सव का आयोजन आभासी माध्यम से किया जा रहा है। सभी राज्यों की राजधानी स्थित स्टूडियो में हुई प्रस्तुतियाँ जूरी मेंबर ने वर्चुअल देखी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को समाहित करते हुए कला उत्सव में संगीत, गायन, वादन, शास्त्रीय, नृत्य, दृश्य कला, मूर्तिकला एवं स्थानीय खेल एवं खिलौने इन श्रेणियों में सभी राज्यों के प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करते हैं एवं श्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रथम और द्वितीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है।
मध्यप्रदेश राज्य की प्रस्तुतियाँ प्रशासन अकादमी शाहपुरा भोपाल स्थित स्टूडियो से सीधे लाइव प्रसारित की जा रही हैं। कला उत्सव के प्रथम दिवस मध्य प्रदेश के प्रतिभागी विक्रमादित्य गुप्ता ने द्रुपद की शानदार प्रस्तुति दी। बालिका वर्ग में खुशी गुप्ता ने शास्त्री गायन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय कला उत्सव में प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रही हैं। गत वर्ष मध्यप्रदेश ने दो पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किए थे।