रविवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

भोपाल
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 6 मार्च को होने जा रही है। इस बैठक के अगले दिन  सात मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। कमलनाथ ने सभी विधायकों से उनके सवाल और बजट पर होने वाली चर्चा के बिंदुओं का पूरा होमवर्क कर आने का कहा है। विधानसभा के इस सत्र में कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार को घेरना चाह रही है। इसके लिए पहली बार विधायकों से कहा गया है कि जो उन्होंने सवाल विधानसभा में लगाए हैं उस पर वे होमवर्क पूरा कर आएं, ताकि प्रश्नकाल में आने वाले सवालों पर सरकार को मजबूती और तथ्यों  के साथ घेरा जा सके। वहीं इस बार बजट पर विभागवार होने वाली चर्चा में भाग लेने वाले विधायकों से भी नाम मांगे गए हैं, कि कौन किस विभाग की चर्चा में हिस्सा लेंगे। इसके लिए उन्हें पहले से अपना होमवर्क करना होगा।

उस विभाग की जानकारी से लैस होकर आना होगा, कमलनाथ चाहते हैं कि सदन के अंदर सरकार को प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण के साथ ही बजट में विभागवार होने वाली चर्चा में घेरा जाए। कमलनाथ शनिवार की शाम को भोपाल आएंगे। अगले दिन वे विधायक दल की बैठक लेंगे। 9 मार्च को वे बजट प्रस्तुत होने के दौरान सदन में रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी रात को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दस मार्च को पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस के पक्ष में समीकरण बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
 इसलिए उन्हें दस मार्च को दिल्ली में रहने का कहा गया है।

Exit mobile version