विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों ने रोका

भोपाल ।    शिवराज सरकार आज विधानसभा में अपने चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही है। विपक्ष ने इस मसले पर सरकार को घेरने तैयारी कर ली है। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कांग्रेस के विधायक विधानसभा परिसर में गैस के सिलेंडर लेकर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि रसोई गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार बजट में वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। 50 प्रति गैस सिलेंडर की दर बढ़ाई गई है! कल सरकार आर्थिक सर्वेक्षण में स्वयं की पीठ थपथपा रही थी कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है लेकिन आमजन को राहत नहीं मिल रही है। विधानसभा के मुख्य द्वार पर हो रहा है हंगामा! कांग्रेस के विधायक गैस का सिलेंडर सदन में ले जाकर विरोध दर्ज कराने का कर रहे हैं प्रयास! सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मुख्य द्वार पर रोक लिया। इसके बाद पीसी शर्मा, तरुण भनोत समेत कुछ अन्‍य कांग्रेसी विधायकों ने वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू दी।