भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि जीतू पटवारी के निलंबन पर पुनर्विचार भी हो सकता है। इसके लिए यदि किसी भी पक्ष से पहल की जाती है तो नियमानुसार विचार कर निर्णय लिया जा सकता है। इसके पहले भी ऐसा हो चुका है। राकेश चतुर्वेदी और कल्पना परूलेकर की सदस्यता अमर्यादित आचरण करने के कारण समाप्त कर दी गई थी। स्थान भी रिक्त घोषित हो गए थे और चुनाव आयोग को इसकी सूचना भी दे दी थी, लेकिन निर्णय पर पुनर्विचार हुआ और दोनों की सदस्यता बहाल कर दी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को सदन में कहा कि अभिभाषण पर चर्चा के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए सदस्यों विशेषकर जीतू पटवारी से शालीनता के साथ अपनी बात रखने का बार-बार अनुरोध किया गया। पटवारी से अपने कथन के संबंध में खेद व्यक्त कर प्रकरण समाप्त करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो सकी।