भोपाल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 74वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी इसमें शामिल होंगे। दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की कोशिश सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उसके ही हिंदुत्व कार्ड से घेरने की है। ऐसे में कांग्रेस बीते साल से गांधी की पुण्यतिथि पर हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में इस बार भी कांगे्रस की ओर से पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
आज रात 8 से 9 के बीच होने वाले इस हनुमान चालीसा पाठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पंडित विजय शंकर मेहता वर्चुअली हनुमान चालीसा का यह महापाठ कराएंगे।