कोरोना बेअसर अब पटरी पर व्यवस्थाएं, फीस बढ़ाने कॉलेज अब ऑफलाइन प्रस्तुत करेंगे दलीलें

भोपाल
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति सूबे के इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी, बीएड, बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, एमएड, एमपीएड कॉलेज फीस निर्धारित करने 31 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे। इसमें कॉलेजों की बहस आफलाइन होगी। कॉलेज बैलेंस शीट के साथ फीस बढ़ोतरी करने दलीलें प्रस्तुत करेंगे। कमेटी उसमें कांटछांट करने के बाद ही फीस निर्धारित करेगी।

प्रदेश के मेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी, बीएड, बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, एमएड, एमपीएड 1266 कॉलेजों की फीस तय होगी। आगामी तीन सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की फीस निर्धारित कराने कालेजों को प्रस्ताव के साथ गत वर्ष की बैलेंस शीट 31 मार्च तक प्रस्तुत करना होगी। कोरोना संक्रमण प्रभाव कम होता देख कमेटी ने आफलाइन सुनवाई कर फीस तय करने का निर्णय लिया है। इसमें सभी सदस्य कमेटी में बैठकर सभी कालेजों से तिथि बार फीस पर आफलाइन बहस करेंगे। फीस कमेटी उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त कालेजों की फीस निर्धारित करेगा। गैर मान्यता प्राप्त कॉलेजों की फीस निर्धारित नहीं की जाएगी।

दो साल से हो रही थी आॅनलाइन सुनवाई
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण फीस कमेटी ने 2020 और 2021 में आफलाइन सुनवाई कर कालेजों की फीस निर्धारित की है। 2020 में फीस कमेटी को सिर्फ पर तर्क सुनकर मेडिकल कालेजों की फीस निर्धारित की थी। अब स्थति सामान्य होता देख फीस कमेटी ने आफलाइन ही सुनवाई करने निर्णय कर लिया है।

बैलेंस शीट के बिना तय नहीं होगी फीस
फीस तय कराने कॉलेज फीस कमेटी में बैलेंस शीट से आवेदन करेंगे। बैलेंस सीट के अभाव में उनकी फीस निर्धारित नहीं की जाएगी। वर्तमान सत्र की बैलेंस शीट नहीं होने की दशा में गत वर्ष की बैलेंस शीट से भी कालेज अपनी फीस निर्धारित करा सकेंगे। बिना बैलेंस शीट के कमेटी उन्हें सुनवाई में भी शामिल नहीं करेगी।