भोपाल
इंदौर और भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मरीजों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए मरीज इसके बाद अब छोटे जिलों में भी मिलने लगे हैं। इसके कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नासिक से लौटने के बाद आज सबसे पहले जिला, विकासखंड और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। मुख्यमंत्री संक्रमण की रफ्तार रोकने और भीड़ पर काबू के लिए कुछ नए प्रतिबंधों का भी ऐलान कर सकते हैं। कलेक्टरों को इस ममले में सख्ती के निर्देश भी देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकार किया है कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है, इसलिए अब ज्यादा एहतिहात और सतर्कता की जरूरत है। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद करने के दौरान 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के किशोरों के टीकाकरण एवं स्वस्थ बच्चा स्पर्धा पर भी चर्चा करेंगे। कान्फ्रेंसिंग में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों सहित मंत्री, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि की आॅनलाइन जुड़ेंगे। इसे चैनलों और दूर संचार माध्यमों से लाइव टेलिकास्ट भी किया जाएगा।
इसमें अस्पतालों में मरीजों को एडमिट किए जाने और दवाओं को लेकर भी चर्च होगी। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को 25 लाख 75 हजार 225 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 44 लाख 13 हजार 5 डोज दी जा चुकी हैं। मप्र में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के सैकड़ों से अधिक मरीज मिले। प्रदेश में पिछले दो दिन में ही 292 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार के पिछले 24 घंटे में 168 नऐ केस सामने आए हैं। इसमें इंदौर में 80 एवं भोपाल में 59 केस मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 11 ग्वालियर में 6,सागर में 5 एवं छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के लगभग 16 जिलों कोरोना अपने पैर पसार चुका है। जबकि इसके पहले 124 पॉजिटिव केस मिले थे जिसमें इंदौर में 70 एवं भोपाल में 42 केस मिले थे। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है।