ग्वालियर
. कोरोना खत्म होते ही अब रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर होने वाले सैंपल भी बंद हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का 28 फरवरी तक कोरोना की जांच कराने का अनुबंध हुआ था। लेकिन अनुबंध खत्म होते ही सैंपलिंग बंद कर दी गई है।
इसके तहत जिले में लगभग 70 कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन और जिले के अलग-अलग जिले के क्षेत्रों जैसे भितरवार, डबरा आदि स्थानों पर जांच होती थी। लेकिन अब एक मार्च से सभी जांच बंद हो गई है। कोरोना की जांच के 70 लोगों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय शामिल था।
जेएएच में 24 घंटे होगी जांच
जिला अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा सुबह 9 से 4 बजे तक रहेगी। मरीजों की आरटीपीसीआर की जांच होगी। इसके लिए तीन टेक्निनिशयन की व्यवस्था रहेगी। जो सात घंटे तक कोरोना की जांच करेंगे। जेएएच में कोरोना की जांच कोल्ड ओपीडी में चौबीस घंटे होगी।
रेलवे स्टेशन पर हर दिन दो हजार जांच
कोरोना की जांच पिछले कई समय से रेलवे स्टेशन पर हो रही है। इसमें रेलवे स्टेशन पर ही हर दिन दो हजार जांच हो रही थी। लेकिन अब जांच बंद होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है। वहीं अब यात्री भी आराम से स्टेशन से बाहर जा रहे है। कुछ समय तक यात्री जांच से बचने के लिए दूसरे गेट से बाहर निकला करते थे। लेकिन अब यात्रियों को आसानी हो गई है।