कोरोना रोकेगी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, खुली जेल के साथ बढ़ाएंगे फाइन

भोपाल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से यह साफ है कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या और तेजी से बढ़ेगी। अब तक होशंगाबाद जिले में कोरोना के 92 एक्टिव केस हैं। ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमितों के उपचार और इससे बचाव को लेकर जिला और पंचायत स्तर की क्राइसिस कमेटी का सहयोग लेंगे। साथ ही अगर लोग भीड़ वाले इलाकों में जाने की समझाईश पर नहीं माने तो उन्हें खुली जेल में भेजने की तैयारी भी की जा रही है।

यह कहना है होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का। सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को लेकर कहा कि आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमें आने वाले दिनों में लगाए जाने वाले प्रतिबंधों और लोगों को समझाईश देने के मामले में सदस्यों से चर्चा की जाएगी। जिले में शासन के आदेश के बाद मेलों के आयोजन को पूरी तरह रोक दिया गया है। जहां तक बात मरीजों के उपचार की है तो यहां स्टाफ स्वीकृत होने के बाद मरीजों की सेवाओं में सुधार की स्थिति बनेगी। इटारसी में बना अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने का काम करेगा। आक्सीजन और अन्य उपकरणों व दवाओं के इंतजाम भी शासन के निर्देश के मुताबिक किए गए हैं ताकि गंभीर मरीज सामने आएं तो उपचार में दिक्कत न हो।

खुली जेल के साथ बढ़ाएंगे फाइन
कलेक्टर सिंह ने कहा कि अभी मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए जुर्माना वसूल रहे हैं और इस पर लोग नहीं माने तो इसका फाइन बढ़ाएंगे। साथ ही मास्क लगाए गए बाजार, दफ्तर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने वालों को खुली जेल में पहुंचाने के लिए भी तैयारी की जा रही है। कोविड केयर सेंटर शासन के आदेश के मुताबिक खोले गए हैं लेकिन प्रशासन का ज्यादा फोकस होम आइसोलेशन पर है। इस दौरान चिकित्सकों के मरीजों में संपर्क में रहने के इंतजाम भी कराए जा रहे हैं।