15 जनवरी तक कर सकेंगे परीक्षा फार्म में करेक्शन

भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के छात्र को परीक्षा फॉर्म में सुधार का एक और मौका दिया है। विद्यार्थी 15 जनवरी तक आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म में त्रुटिसुधार कर सकते हैं। पूर्व में त्रुटिसुधार की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी थी। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए बोर्ड ने अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। विद्यार्थियों ने जिस कियोस्क से एग्जाम फॉर्म आॅनलाइन जमा किया है। उसी कियोस्क पर जाकर अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा। बोर्ड के डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर की एग्जाम 12 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रखा गया है। परीक्षा में करीब 4 हजार विद्यार्थी भागीदारी करेंगे। प्रदेश में संभाग स्तर पर करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।