शासकीय विद्यालयों के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम अनुगूँज का दो दिवसीय आयोजन

भोपाल

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता से होने वाला "अनुगूँज 2021-22" सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का 22-23 दिसंबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन दिवस 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्‍य अतिथि होंगे और स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 दिसंबर को स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री परमार के मुख्‍य आतिथ्‍य में होगा। दोनों दिवस के कार्यक्रम शाम 5 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में होंगे।

इस बार "अनुगूँज" भारत वर्ष की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ की थीम ''आज़ादी का अमृत महोत्‍सव'' पर आधारित है। इसमें अपनी सांस्‍कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को सहेजते हुए एक फारवर्ड लुकिंग एस्पिरेशनल भारत को दर्शाने का प्रयास किया गया है। भारत सरकार की ''एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' अवधारणा के तहत सांस्कृतिक सम्पदा के आदान-प्रदान के लिए मध्यप्रदेश राज्‍य को नागालैंड और मणिपुर राज्यों के साथ समूहबद्ध किया गया है। अनुगूँज की प्रस्तुतियों और परिकल्‍पनाओं में भारत के इन उत्तर-पूर्वी राज्यों की कला और संस्कृति की झलक भी सम्मिलित है।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस 22 दिसम्‍बर को 'रंगकार' में 3 नाट्य प्रस्‍तुति का मंचन होगा। द्वितीय दिवस 23 दिसम्‍बर को 'धनक' में वाद्य-वृन्‍द, समूह गान, भारत के विविध शास्‍त्रीय नृत्‍य भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कत्‍थक, फ्यूज़न और वेस्‍टर्न नृत्‍य आदि की मनमोहक प्रस्‍तुतियाँ होगी। इस वर्ष अनुगूँज के तहत रूपांकर कलाओं पर आधारित पेंटिंग-क्राफ्ट- म्‍यूरल, माटी कला और ग्राफिक्‍स डिजाइनिंग कार्यशालाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इन सभी प्रस्तुतियों में सहभागी 800 विद्यार्थियों ने कोरोना से सुरक्षा की तमाम सावधानियाँ बरतते हुए मात्र एक माह की अल्पावधि में खुद को तैयार किया है।

अनुगूँज के आकल्पन को आकार देने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्‍यातिप्राप्‍त रंगकर्मी और कलाकारों को मेंटोर्स के रूप में संयोजित किया गया है। कुल मिलाकर अनुगूँज, स्कूल शिक्षा विभाग का एक रचनात्मक प्रयास है, जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र, विमर्श और जनसंपर्क के यूट्यूब चैनल और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और टविटर पेज पर किया जाएगा।

विगत वर्ष अनुगूँज कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री चौहान के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप, इस वर्ष अनुगूँज का आयोजन अन्‍य संभागों में भी किया जा रहा है। इन संभागों की कुछ मोहक प्रस्‍तुतियॉं भोपाल के इस राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में भी शामिल हैं।