भोपल के पत्रकारों की माँग सरकार पत्रकार भवन की भूमि प्रेस क्लब भोपाल को करे आवंटित

रॉयल प्रेस क्लब की बैठक में निर्णय, भोपाल के पत्रकार चलाएगें "हमारा क्लब, हमारा अधिकार" अभियान

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी पत्रकार संगठनों ने एक जुटता के साथ भोपाल में प्रेस क्लब की माँग उठाई है। रॉयल प्रेस क्लब द्वारा बुलाई गई संयुक्त पत्रकार संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के पत्रकार भवन की भूमि को प्रेस क्लब भोपाल को दिया जाए। जिसको लेकर सभी पत्रकार संगठन मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपेंगे। रॉयल प्रेस क्लब के कार्यकरारी अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने कहा कि वह सरकार से माँग करते है कि पत्रकार भवन मालवीय नगर की भूमि प्रेस क्लब भोपाल के नाम से सरकार दे। जिस पर पत्रकार संगठन मिलकर निर्माण कार्य करवाने के साथ ही प्रेस क्लब को विकसित करेंगे। जिसमें सरकार की महती भूमिका होगी।

वही युवा पत्रकार संघ के सचिव व पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का अरेरा क्लब और भोपाल के प्रबुद्ध वर्ग के लिए भोजपुर क्लब जैसी संस्थाएं काम कर रही है, तो फिर भोपाल के पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भोपाल क्यों नहीं ? दिनेश शुक्ल सरकार से मांग करते हुए पत्रकार भवन की जमीदोज हो चुकी बिल्डिंग की जगह प्रेस क्लब भोपाल के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है। शुक्ल ने कहा कि अगर सरकार यह जमीन प्रेस क्लब भोपाल को नहीं देती तो पत्रकार संगठन क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगें और भूख हड़ताल कर शासन-प्रशासन को यह जमीन प्रेस क्लब भोपाल को देने के लिए मजबूर करेंगे। इस मुहिम में पत्रकारों का संयुक्त संगठन रॉयल प्रेस क्लब विपक्ष से भी सहयोग की माँग करेगा।

पत्रकारों के संयुक्त संगठन ने इसके लिए “हमारा क्लब,हमारा अधिकार” अभियान चलाने की बात भी कही। जिसके तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसको लेकर मुहिम चलाई जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शाहिद कामिल, सुनीलदत्त तिवारी, जुबेर कुरैशी, ह्देश धारवार, पंकज द्विवेदी, राजेश राय, सुशील यादव, यूनिश खान, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गोविंद चौरसिया सहित पत्रकार साथी और वीडियो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।