बिजली विभाग की नाकामियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जबलपुर। शहर युवा कांग्रेस ने शहर मे व्याप्त बिजली विभाग की नाकामियों एवं समस्याओं को लेकर रामपुर स्थित कार्यालय शक्ति भवन का घेराव किया जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया एवं शहर अध्यक्ष जितिन राज ने किया। प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा की जबलपुर शहर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार बिजली बिलों की बढ़ोतरी मे लगाम लगाने लगातार असफल रही है, प्रदेश की जनता बेतहाशा बिजली के बढे दामों से परेशान है। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती से शहर की जनता लगातार त्रस्त है कभी मेंटेनन्स तो कभी अन्य कारणों से अघोषित बिजली कटौती कर दी जाती है एवं विभाग के जिम्मेवार व्यक्तियों से जब जवाब माँगा जाता है तब उनके फोन उठना बंद हो जाते है, कोई भी व्यक्ति सही तरीके से न तो जवाब देता है और ना ही जिम्मेवारी लेता है।