देवास
देवास शहर भव्य राधाकृष्ण की फाग यात्रा निकली । जिस दौरान जमकर और गुलाल उड़ा। सामाजिक समरसता मंच के बैनर के अंतर्गत भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारि भी मौजूद थे । रंग और गुलाल से किया गया फाग यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। टैंकरों से रंग और पानी उड़ाया गया।
रंग पंचमी का त्योहार पूरे मालवा क्षेत्र में जोर-शोर से मनाया जाता है। वही देवास में प्रमुखता से होली की धुलेंडी के बजाय रंग पंचमी का ही त्यौहार मनाया जाता है । रंग पंचमी के मौके पर देवास में सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले एक भव्य फाग यात्रा निकाली गई , जो कि जवाहर चौक से शुरू हुई फाग यात्रा में रंग गुलाल उड़ाते लोगों की टोलियां , टैंकर से लोगों को भिगाती हुई गेर के साथ ही चलित झांकी भी इस वर्ष फाग यात्रा में शामिल हुई । शहर में निकली फाग यात्रा का जगह-जगह रंग गुलाल और टैंकरों से पानी और रंग उड़ा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान ढोल ताशे और डीजे की धुन पर जमकर लोग नाचते नजर आए । फाग यात्रा में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान पूरे शहर वासी फाग यात्रा में उमड़े वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। फाग यात्रा का समापन शहर के सयाजी द्वार पर किया गया । इस दौरान रंग पंचमी पर शहर में उत्साह नजर आया और जमकर रंग गुलाल उड़ता हुआ दिखाई दिया ।