
ग्वालियर
ग्वालियर के एक निजी होटल में कांग्रेस के मिशन 2023 के महाबैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत कांग्रेस की सियासी बिसात सजाने के लिए मंथन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सरकार के गठन में ग्वालियर-चंबल की अमह भूमिका को देखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए अंचल के बड़े मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है। याद रहे ग्वालियर-चंबल अंचल में महीने भर में दिग्विजय सिंह का यह चौथा दौरा है। आज हुई बैठक में मीडिया को कवरेज के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। हालांकि मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा के संगठन से है। इसलिए प्रदेश में भाजपा को कैसे हराया जाए इस पर चर्चा होगी। सिंधिया को लेकर पूछे गए सवाल पर नपी-तुली प्रतिक्रिया देते हुए बरैया ने कहा कि वह कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में जातिवाद है तब तक सिंधिया का कोई महत्व नहीं है। जिस दिन जातिवाद खत्म हो जाएगा उस दिन सिंधिया का महत्व बढ़ जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि ग्वालियर-चंबल अंचल की वजह से ही कांग्रेस की सरकार गई। क्या इसलिए यहां से मंथन की शुरुआत हो रही है। इस पर उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रदेश की 230 सीटों पर मंथन कर रहे हैं।