ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश में पूरे जिले में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की श्रृंखला को आगे ले जाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया ने गुरुवार को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया। लगभग 200 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आज के समय में साइबर फ्राड के लिए अपनाए जा रहे तरीकों और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अब हम पूरी तरह से तकनीक की मुठ्ठी में हैं। छोटी से बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें तकनीक की तरफ देखना पड़ता है, लेकिन इस बीच हमें सावधान रहने की जरूरत है। न जाने साइबर आपराधी आपको ठगने के लिए किस रूप में आ जाए। वर्तमान में सभी इंटरनेट मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर हैं। यहां अपनी हर गतिविधि को शेयर करते हैं। यह िस्थति ठीक नहीं है, हो सकता है आप और आपके परिवार पर साइबर अपराधी की नजर हो। इसलिए आप सचेते रहें। हर गतिविधि को इंटरनेट मीडिया पर शेयर न करें। किसी अनजान व्यक्ति को दोस्त बनाकर उससे बात न करें। यदि कोई लिंक आपके पास किसी न किसी माध्यम से आई है तो उसे नजरअंदाज करें। उन्होने कहा कि किसी भी लॉटरी निकलने या फ्री गिफ्ट के चक्कर में नही पड़ना चाहिए। एटीएम या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए और अपना पिन नंबर या ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।