एयर ट्रैफिक पर कोरोना के कारण असर, एयरपोर्ट पर 50 फीसद कम हुए यात्री, इंडिगो के ये उड़ान बंद

भोपाल
एयर ट्रैफिक पर कोरोना का असर फिर से शुरू हो गया है। दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी की शुरूआत के साथ ही यात्रियों की संख्या 50 फीसद तक कम हो गई है। पिछले एक सप्ताह में यात्रियों की संख्या में कमी आई है। देश भर में 20 फीसद उड़ानें कम हुई हैं इसका असर भोपाल में भी हुआ है। एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच का काम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता है। मालूम हो कि कम बुकिंग के कारण एयरलाइंस कंपनियों को उड़ानों की संख्या कम करना पड़ रही है। एयर इंडिया ने हाल ही में अपनी रायपुर उड़ान बंद कर दी। अब इंडिगो ने भोपाल से अपनी सुबह की मुंबर्ई उड़ान को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। दिसंबर माह में भोपाल एयरपोर्ट एक बार फिर एक लाख मासिक यात्री संख्या वाले हवाई अड्डों में शामिल हो गया। जनवरी माह की शुरूआत के दो दिन भी यात्रियों की संख्या एयरलाइंस कंपनियों का उत्साह बढ़ाने वाली थी, लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या कम हो रही है और एयरलाइंस कंपनियों की चिंता बढ़ रही है। मालूम हो कि फिलहाल यात्रियों को रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं है। सेंपल भी नहीं लिए जा रहे हैंं। यात्री लगातार कम हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साफ नजर आ रहा है कि यात्री लगातार कम हो रहे है। आने वाले दिनों में यह ग्राफ तेजी से नीचे की ओर जाने की पूरी संभावना है। एयरपोर्ट अथारिटी ने भी स्वीकार कर लिया है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर एयर ट्रैफिक पर शुरू पर हो गया है। कोरोना की दस्तक के साथ ही एयर इंडिया ने अपनी रायपुर उड़ान बंद कर दी। अब इंडिगो ने अपनी सुबह की मुंबई उड़ान में बुकिंग बंद कर दी है। दिल्ली की तीन में दो उड़ानों का ही संचालन करने का प्रस्ताव है। बेंगलुरू एवं प्रयागराज उड़ान में भी अस्थाई रूप से बंद करने की खबर है। माना जा रहा है कि कम बुकिंग होने पर उड़ान निरस्त की जा रही है। बुधवार को इंडिगो की सुबह की दिल्ली एवं मुंबई उड़ान इसी कारण निरस्त कर दी गई। यात्री कम देख एयरपोर्ट अथारिटी ने बुधवार को लाउंज को सैनिटाइज कराया।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर अनेक पाबंदियां लगा दी गई हैं। कुछ शहरों में 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। कुछ एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को रोककर सैंपल लिए जा रहे हैं तथा रिपोर्ट आने तक रोका जा रहा है लेकिन भोपाल में हवाई यात्रियों के लिए फिलहाल ज्‍यादा पाबंदियां नहीं है। केवल वैक्सीन के दोनों डोज लगने का प्रमाण पत्र ही देखा जा रहा है, इसके बावजूद यात्रियों की आवाजाही कम हो रही है।