भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे बच्चों को भारत वापस लाने के लिये केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से फोन पर चर्चा की है।
केन्द्रीय विमानन मंत्री सिंधिया ने आश्वस्त किया है कि विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद जारी है और अनुमति मिलते ही विमान यूक्रेन के लिये भेजा जायेगा। यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों को सकुशल वापस लाया जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने फोन पर बताया कि भारत सरकार लगातार हर स्थिति को देख रही है और बच्चों की सकुशल घर वापसी शीघ्र कराई जायेगी। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मध्यप्रदेश के करीब 100 से अधिक छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। सबसे अधिक छात्र इंदौर के हैं। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि छात्रों की वापसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की है। उन्होंने भी छात्रों के सकुशल वापस लाने की बात कही है।