शिवपुरी के लुकवासा में एसबीआई का एटीएम काटकर साढ़े आठ लाख चोरी

शिवपुरी ।   शिवपुरी के बदरबास के लुकवासा में एटीएम कटर गिरोह ने एसबीआई के एटीएम को काटकर उससे साढ़े आठ लाख रुपए चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह चला, जब लोग एटीएम में पैसे निकालने के लिए आए। इसके बाद पुलिस व बैंक को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से एटीएम कटर गैंग के सदस्यों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक बदरवास के पास लुकवासा में एसबीआई का एटीएम काटकर 8.5 लाख रुपए चोरी किए हैं। एटीएम मशीन के नीचे के हिस्से को काटकर कैश ट्रे निकाल ली गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों को तलाश रही है। अभी चोरी के समय का पता नहीं चल सका है। लुकवासा फोरलेन पर स्थित है। जिस सफाई से एटीएम काटा गया है उससे लग रहा है ये किसी आदतन अपराधी का काम है। करीब एक साल पहले भी इसी तरह 42 लाख रुपए की चोरी एसबीआई के एटीएम से की गई थी।