सहकारी समितियों के कर्मचारियों को नियमित ओर समय पर मिलेगा वेतन – सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

भोपाल

प्राथमिक सहकारी साख समितियों के कर्मचरियों को प्रतिमाह मानदेय/वेतन का भुगतान होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने नियमित और समय पर मानदेय/वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।

सहकारी कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि-मण्डल ने आज सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया से उनके निवास कार्यालय पर भेंट कर माँगों के संबंध में चर्चा की। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि जिन मार्गों पर निर्णय लिया गया है, उनके आदेश एक सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महासंघ की अन्य माँगों पर विचार कर निर्णय करने के निर्देश दिये गये हैं। सहकारिता आयुक्त संजय गुप्ता, एम.डी. अपेक्स बैंक पी.एस. तिवारी, एम.डी. आवास संघ ए.एस. सेंगर, सहकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बी.एस. चौहान, कार्यवाहक अध्यक्ष लखन यादव, उपाध्यक्ष अशोक राय, महासचिव रमेश चौबे, सचिव रामकुमार दांगी, प्रवक्ता शफीक खान और वीरेन्द्र राजपूत चर्चा के दौरान उपस्थित थे।

 

Exit mobile version