भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को युवा दिवस पर प्रदेश के लाखों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया। सीएम चौहान ने इस मौके पर बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के युवा हितग्राहियों से संवाद भी किया। इसके साथ ही आज जिलों में मौजूद प्रभारी मंत्रियों ने युवाओं को रोजगार के लिए योजनाओं के अंतर्गत मंजूर लोन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
मेरे बच्चों, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम प्रतिदिन कीजिये। यह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनायेगा।
आप स्वयं के साथ दूसरों को भी इसके अभ्यास के लिए प्रेरित कीजिये। हम सबके इस छोटे से प्रयास से स्वस्थ मध्यप्रदेश और स्वस्थ भारत के ध्येय की प्राप्ति होगी। #SuryaNamaskarInMP pic.twitter.com/cC8a6XyKLN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार युवाओं के सहयोग के लिए हर संभव काम कर रही है। इस बीच जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रदेश के युवाओं को रियायती ब्याज दर पर वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य शासन द्वारा गारंटी शुल्क भी वहन किया जाएगा। रोजगार मेलों को उद्देश्य युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ कर उन्हें रोजगार देने वाला बनाना है। युवाओं को रोजगार के लिए राज्य और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में स्वीकृत प्रकरणों में युवाओं द्वारा किए जाने वाले कामों पर चर्चा भी उन्होंने की। रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभावित किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय 'रोजगार दिवस' #Bhopal #सशक्त_युवा_समृद्ध_एमपी #YouthEmploymentinMP https://t.co/VPWEbelFAi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 12, 2022
स्व-रोजगार योजनाओं के लाभांवित सफल एवं स्थापित हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी, स्व-नियोजन के संबंध में विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। मेले में विभिन्न विभागों, बैंकिंग संस्थाओं इत्यादि के स्टॉल लगाए गए हैं ताकि युवा वर्ग को रोजगार योजनाओं, स्व-रोजगार की संभावना, बैंकिंग सुविधाओं आदि की जानकारी मिले।