ऊर्जा मंत्री तोमर ने नेत्र जाँच एवं चश्मा परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ

ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में नेत्र जाँच एवं चश्मा परीक्षण शिविर में कहा कि आँखें सबके लिए अनमोल हैं, इनके बिना जीवन अधूरा है। इस प्रकार के शिविर से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद और गरीबों को लाभ मिले तो शिविर का लगाना सार्थक होता है। मंत्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में आमजन को निशुल्क इलाज मिले इसके लिये संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। साथ ही बहोडापुर पर एक 30 बिस्तरीय अस्पताल भी बनने जा रहा है। हजीरा सिविल अस्पताल में कई चिकित्सकीय सुविधायें मिलने जा रही हैं।  

    कोणार्क हॉस्पिटल एवं कोणार्क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति द्वारा खटीक मोहल्ला वार्ड 33 में लगाये गए निशुल्क विशाल नेत्र जाँच एवं चश्मा परीक्षण शिविर में 286 से अधिक मरीजों ने आँखों का परीक्षण करवाया। शिविर में 167 मरीजों को नि:शुल्क  चश्में वितरित किये गए। साथ ही 24 मरीजों की जाँच कर उन्हें ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि इस प्रकार के कैंप समय-समय पर अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जायें, जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।