ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में पैदल घूमकर सुनी आमजन की समस्याएँ

ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह भोपाल से ग्वालियर जाकर क्षेत्र में पैदल ही भ्रमण पर निकल गए। तोमर ने न्यू कॉलोनी से किला गेट तक भ्रमण कर आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने और कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालने की अपील की।

ऊर्जा मंत्री तोमर न्यू कॉलोनी से क्षेत्र में पैदल निकलने के साथ ही हर दुकानदार से उसकी समस्या को सुनते हुए आगे बढ़े। हजीरा चैराहे पर पहुँचने पर वहाँ बैठे दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच जा बैठे और उनसे राशन और पेंशन मिलने के बारे में पूछताछ की। ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर कलेक्टर से मोबाइल फोन से चर्चा  कर शहर में मजदूर वर्ग के सभी नागरिकों को चिन्हित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।  

ऊर्जा मंत्री तोमर ने किलागेट पहुँचने पर किलागेट से फूलबाग तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण कर  निवासियों से सड़क बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क आपके लिए ही बन रही है। इसके बनने से क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।