ऊर्जा मंत्री तोमर सिरपुर जोन इंदौर पहुँचकर बिजली व्यवस्था देखी

भोपाल

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार की शाम इंदौर शहर वृत्त के सिरपुर जोन पहुँचे। वहाँ उन्होंने बिल फाइल चेक की।  जोन प्रभारी तरूण चावला से रेंडम आधार पर बिल निकलवाए और रीडिंग के अंक और उसके फोटो (पीएमआर) का मिलान किया, जो सही पाया गया।

मंत्री तोमर ने सिरपुर एवं गुमाश्ता नगर क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। जोन स्थित ग्रिड परिसर का निरीक्षण किया। वे धार रोड स्थित सिरपुर जोन क्षेत्र की कालोनी ग्रीन पार्क भी गए। वहाँ  उपभोक्ताओं से चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने पूछा बिल ज्यादा तो नहीं आता है। उपभोक्ताओं की ओर से संतुष्टिपूर्ण जवाब मिला। ऊर्जा मंत्री ने पूछा बिजली कार्यों के लिए बार-बार जोन तो नहीं जाना पड़ता। उपभोक्ताओं ने कहा कि वर्ष में दो तीन बार जाना पड़ता है।