ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में गलियों में पैदल घूम कर लिया व्यवस्थायों का जायजा

 ग्वालियर

ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर  के वार्ड क्रमांक-14 के रमटापुरा में पैदल भ्रमण किया और स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया।

मंत्री   तोमर ने पेयजल व्यवस्था, सीवर, सड़क की व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन-समस्याओं का निदान जल्द होना चाहिए। ऊर्जा मंत्री तोमर ने पैदल  भ्रमण में रमटापुरा में रहने बाले लक्ष्मीनारायण बाथम के घर पर  नाश्ता किया।

 

Exit mobile version