बजट की आवश्कता जानने फायनेंस ने बुलाई विभागों की मैराथन बैठक

भोपाल
अगले वित्तीय वर्ष के लिए विभागों में क्या बड़े काम होंने है,किन योजनाओं का संचालन होना है और उसके लिए उन्हें कितने बजट की आवश्कता है यह जानने के लिए  वित्त विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में विभागों के अफसरों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है। इसकी शुरुआत लोक निर्माण विभाग के साथ हो गई है।

प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। छह जनवरी को जनजातीय कार्य विभाग , विमानन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के साथ बैठकें होंगी बारह जनवरी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के साथ बैठक होगी।

इन बैठकों में विभागों की पुनरीक्षित अनुमान वर्ष 21-22 तथा बजट अनुमान 2022 और 2023 को लेकर चर्चा की जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने भी सड़कों की मरम्मत, नई सड़के बनाने, पुल-पुलियों और भवनों के निर्माण, रखरखाव के लिए अपनी जरुरतें वित्त विभाग के साथ साझा की। वित्त विभाग इस चर्चा के आधार पर बजट प्रस्ताव तैयार करेगा। नगरीय प्रशासन विभाग को भी अधोसंरचना से जुड़े कामों, भोपाल-इंदौर मेट्रो, स्मार्ट सिटी, सीवरेज प्रबंधन, जल प्रबंधन के लिए भारी-भरकम बजट चाहिए है। वित्त विभाग के साथ नगरीय प्रशासन विभाग भी बारह जनवरी को अपनी जरुरतों और उसके लिए बजट की मांग करेगा।