रतलाम
जिले में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों, गुंडे, माफियाओं, सूदखोरों, ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी। शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। इस संबंध मेंकलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर सभी एसडीएम को निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि माफियाओं, गुंडों, सूदखोरी, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की उनके द्वारा नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री, भू-अधिकार, आवास योजना, धारणाधिकार, स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। विगत वर्षों में किए गए कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि जावरा, आलोट में ठीक कार्य किया लेकिन पिपलोदा तहसील द्वारा काम बेहतर ढंग से नहीं किया गया है।
तो एफआईआर की जाए
कलेक्टर ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में सैलाना एसडीएम को भी निर्देशित किया कि सैलाना नगर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित करें और सख्ती से हटाए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि यदि ग्राम प्रधान के कहने पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आबादी भूमि घोषित होने की प्रक्रिया पूर्ण किए बिना ही यदि भूमि के पट्टे आवंटित कर दिए हो तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर की जाए।