शाजापुर में निजी अस्पताल में लगी आग, टला बड़ा हादसा

शाजापुर ।   शहर के हाट मैदान क्षेत्र के पास भगत सिंह मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। अस्पताल के एक केबिन में जहां पर कम्प्यूटर आदि रखे थे, उस हिस्से में आगजनी से कम्प्यूटर जलकर खाक हो गया। वहीं अस्पताल के कुछ हिस्सों में धुआं भर गया था। अस्पताल में जहां पर आग लगी, वही पास के पक्ष में एक मरीज में भर्ती था। जिसे आगजनी पर काबू पाने के बाद अस्पताल के अन्य हिस्से में शिफ्ट किया गया। आग पर करीब आधे घंटे में काबू पाया गया।

दमकल की टीम ने आग बुझाई

कोतवाली थाना पुलिस की टीम और नगर पालिका की टीम दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। गनीमत रही कि आग अस्पताल के अन्य हिस्से में नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अस्पताल परिसर में ही परिवार भी निवास करते हैं, ऐसे में आगजनी से अस्पताल स्टाफ मरीज के साथ इन परिवारों को भी खतरा हो सकता था। कोतवाली थाने के एसआइ अंकित इटावदिया ने बताया कि एरिका अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल टीम की मदद से आग बुझाई गई। आग लगने से अस्पताल के कम्प्यूटर आदि जले हैं।

Exit mobile version