आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग, युवती की गर्दन पर लगी गोली

भोपाल
शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर गोली चलाने का मामला सामने आया है. गोली युवती की गर्दन के पास लगी है. वहीं इस विवाद में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

शाहजहांनाबाद इलाके की मल्टी बाजपेई नगर में अजय उर्फ चोटी की हत्या के बाद से दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होता रहता है. शनिवार देर रात एक बार फिर विवाद भड़क गया. पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाले अजय चोटी की दो साल पहले हत्या हो गई थी. इस मामले में गिरफ्तारियां होने के बाद कुछ लोगों की जमानत भी हो गई है.

अजय की हत्या के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद रहता है. अजय की बहन ने इलाके में रहने वाले रूपेश पर गलत इशारे करने की शिकायत शाहजहांनाबाद पुलिस से की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

इसे लेकर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. एक पक्ष के लोगों ने फायर कर दिया. फायरिंग में प्रीति चौधरी (27) को गर्दन के पास गोली लगी है. वहीं अभिषेक और यश भी घायल हो गए.