इंदौर
इंडेक्स मेडिकल कालेज के छात्र ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम चेतन पुत्र दिनेश पाटीदार है। बड़नगर निवासी चेतन प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने हास्टल के कमरे में जान दे दी।
स्वजन ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चेतन हास्टल में नहीं रहना चाहता था। उनका आरोप है कि कालेज प्रबंधन घटना को दबा रहा है। खुड़ैल पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
युवक की मौत में दोस्त पर केस
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने 21 वर्षीय हिमांशु राजेंद्र शर्मा निवासी राजेंद्र नगर की मौत के मामले में उसके दोस्त अमन मंसूरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिमांशु ने पिछले साल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। टीआइ मनीष डाबर के अनुसार हिमांशु और अमन की दोस्ती थी। घटना के पहले अमन ने हिमांशु से बातचीत बंद कर दी और तनाव में उसने आत्महत्या कर ली।