ई-कॉमर्स बिजनेस में मोटे मुनाफे का लालच देकर दो लाख की ठगी

भोपाल। कोलार थाना इलाके मे जालसाज ने ई-कॉमर्स बिजनेस में मोटा मुनाफा होने का लालच देकर एक जालसाज ने युवक को अपने जाल मे फसांते हुए दो लाख से अधिक की रकम ठग ली। थाना पुलिस के अनुसार प्रायवेट काम करने वाले 43 वर्षीय परमाल सिंह कंसाना ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह सनखेड़ी कोलार मे रहते है। उनके पड़ोस में आरोपी सौरभ सिंह परिहार रहता है। सौरभ और उसकी पत्नी ने परमाल को बताया कि वह ई-कॉमर्स का बिजनेस करते हैं, इस काम मे ऑनलाइन प्रोडक्ट के प्रमोशन और ब्रांडिंग का काम किया जाता है। घर बैठै काम करने के बदले उन्हे एक सप्ताह मे 15-20 प्रतिशत मुनाफा मिल जाता है, यदि वह चाहे तो यह काम कर अच्छा पैसा कमा सकते है। फरियादी दंपति उनके झांसे में आकर काम करने को तैयार हो गए। इसके बाद आरोपी सौरभ ने ट्रैनिंग, लायसेंस और पेपर वर्क के नाम पर फरियादी परमाल से दो लाख 10 हजार रुपए देने को कहा। 7 जुलाई 2022 को परमाल ने सौरभ के बताए एकांउट मे रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद सौरभ मुनाफे के नाम पर उन्हें टाल मटोल करता रहा। करीब चार महीने गुजर जाने पर भी भी जब फरियादी को मुनाफे का कोई पैसा नहीं मिला तब उसने अपनी रकम वापस देने को कहा। लेकिन आरोपी ने उसे पैसै देने से इंकार कर दिया। शिकायती आवेदन की जांच के बाद कोलार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version