जबलपुर
जबलपुर से होते हुए इंदौर और बिलासपुर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार से इस रूट पर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर आने-जाने लगी। यह ट्रेन सुबह 4.10 पर इंदौर से जबलपुर आई। वहीं आज रात को भी यह ट्रेन बिलासपुर से रात 8.40 पर आएगी। दरअसल सिंगरौली रेल खंड में चल रहे काम की वजह से इस ट्रेन को एक दिन के लिए रद किया गया था, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन आज इस ट्रेन में सफर करने वालों को राहत मिलना शुरू हो गई है । अब यह अपने नियमित समय पर चलेगी।
इधर जबलपुर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ने जा रही है। 8 से 15 फरवरी के बीच जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज रद रहेगी। यह ट्रेन 15 फरवरी तक के लिए रद की गई है। जबलपुर से हावड़ा जाने के लिए यह एक मात्र ट्रेन है, लेकिन सिंगरौली रेल लाइन में काम चलने की वजह से इसे भी रद कर दिया है। ट्रेन में जबलपुर से हर दिन लगभग पांच सौ से ज्यादा यात्री हावड़ा के लिए सफर करते हैं।
चार हजार यात्रियों का आरक्षण रद: इस दौरान ट्रेन में आरक्षण कराने वाले सभी यात्रियों का आरक्षण रद कर दिया है। इन्हें किराए की राशि वापस करने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र और मदनमहल स्टेशन के आरक्षण केंद्र में व्यवस्था की गई है। इस दौरान लगभग चार हजार से ज्यादा यात्रियों का आरक्षण रद हुआ है। आरक्षण केंद्र से जिन यात्रियों ने टिकट ली है, उन्हें किराए की पूरी राशि वापस की जा रही है। वहीं आनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों को किराए की राशि उनके खाते में खुद ब खुद आएगी।