4 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि प्रशासन ने मुक्त कराई

ग्वालियर
 सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रदेश में एंटी माफिया अभियान  चलाया जा रहा है।  ग्वलियर में जिला प्रशासन  इसे प्रभावी तरीके से लागू कर रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने माफिया के कब्जे से 4 करोड़ रुपये की बेशकीमती भूमि मुक्त कराई है।

 

SDM अनिल बनवारिया ने बताया कि लश्कर क्षेत्र के वीरपुर गांव में सर्वे नंबर 6302 पर 3200 वर्गफीट शासकीय जमीन पर धर्मेंद्र जैन ने कब्ज़ा कर रखा था इसका बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रुपये है। प्रशासन ने यहाँ बनी बाउंड्री वॉल कमरा तोड़कर अतिक्रमण से मुक्त कराया। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमणकारी पर एफआईआर कराई है अब मुक्त कराई गई शासकीय भूमि किसी शासकीय विभाग को दी जाएगी।

SDM अनिल बनवारिया ने बताया कि  AB रोड पर कोटा लश्कर की सर्वे नंबर 1271 की 7000 वर्गफीट शाकीय भूमि पर मनोज राठौर ने कब्ज़ा कर लिया था और मोटर गैराज चला रहे थे, उन्होंने कहा कि मनोज राठौर को डेढ़ साल पहले बेदखल किया था वो जेल में है फिर भी उसने कब्ज़ा करा दिया। उनके खिलाफ इस प्रकरण में एक और एफआईआर कराइ गई है।