सरकार की नई नीति आमजन व किसानों को टोल टैक्स से छूट

भोपाल
मध्यप्रदेशवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है. प्रदेश में अब नए टोल नाकों पर आमजन व किसानों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश में सडक़ों के टोल टैक्स के लिए नई नीति लाने का ऐलान किया है. मंत्री भार्गव ने विशेष बातचीत में बताया कि सडक़ों के नए टोल नाकों पर किसानों और घरेलू वाहनों को छूट दी जाएगी. प्रदेश में जितने भी नए टोल बनेंगे, उनमें इस छूट के लिए नई नीति ला रहे हैं, जल्द ही यह लागू होगी.