ग्रासिनियों ट्रांसमिशन इंडिया प्रा. लि. नोएडा के लिए ग्वालियर आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप ड्राइव 7 जनवरी को

ग्वालियर
कौशल विकास विभाग द्वारा ग्रासिनियों ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के लिए 7 जनवरी 2022 को प्रात: 10:30 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर में अप्रेन्टिसशिप ड्राइव आयोजित की जा रही है। इसमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट एवं मशीनिस्ट ग्राइंडर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष अभ्यार्थी शामिल हो सकते है। ड्राइव में लगभग 50 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की जायेगी।

अप्रेन्टिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए। सफल अभ्यार्थियों को 15 हजार रूपये प्रतिमाह, नि:शुल्क चिकित्सा एवं रियायती दरों पर आवास तथा कैंटीन सुविधा उपलब्ध होगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं ट्रेड से संबंधित सरल बहु- विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएगें। ड्राइव के दौरान शासकीय संभागीय आईटीआई बिरला नगर ग्वालियर के अप्रेन्टिसशिप प्रकोष्ठ द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/6D6KJERE3TDcsWvJA पर कराना होगा।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी स्टेट अप्रेन्टिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2985891 पर प्रात: 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version