इंदौर में कंबल गैंग का बढ़ता आतंक

इंदौर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू होने में बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। हाल ही में शहर में एक कंबल गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। दरअसल यह मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के शिव कुटीर का है। जहां कंबल गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक चोर कंबल ओढ़ कर मंदिर में घुसता है और दान पेटी को उठाकर फरार हो जाता है। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वहीं इससे पहले कंबल गैंग ने एक दुकान से 22 लाख के माल पर हाथ साफ किया था। लेकिन उस दौरान भी सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस को गैंग के खिलाफ कोई सुराग नहीं लगा। इसे लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन दोनों ही मामलों में कंबल गैंग वारदात को अंजाम देती नजर आ रही है। सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए कंबल ओढ़ चोरी की वारदात को अंजाम देते है। तलाश जारी है और जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश होगा और सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।