भोपाल
ऊर्जा मंत्री और गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला अस्पताल गुना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू और नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान एक ऑक्सीजन प्लांट में कुछ कमियों को देखकर मौके पर ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री तोमर ने जिला अस्पताल में मरीजों से बात की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि दवाइयाँ समय पर मिलती है या नहीं। डॉक्टर देखने आते हैं या नहीं। प्रभारी मंत्री तोमर ने गुना जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बैठक करते हुए बेहतर उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उपभोक्ता सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री और गुना जिले के प्रभारी मंत्री तोमर ने गुना में उपभोक्ता सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोहरा फीडर पर और मुरारपुर फीडर पर कई घंटों से बिजली नहीं होने का पता चलते ही ऊर्जा मंत्री तोमर ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया और विद्युत व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।