सिवनी में भीषण ओलावृष्टि, सड़क पर बिछी ओलों की चादर, शिवपुरी में रहा सबसे ठंडा दिन

भोपाल
पूरा मध्य प्रदेश शीत लहर की चपेट में है. सर्द हवाएं हाड़ कंपा रही है. आमतौर पर दिन में सामान्य तापमान दर्ज करने वाले शहरों में भी ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट गई. आज सबसे ज्यादा ठंडा दिन इंदौर में दर्ज किया गया और सबसे ठंडी रात शिवपुरी में रही. सिवनी में तो आसमान से ओलों की बारिश हुई. जमीन पर ओलों की चादर सी बिछ गयी.

कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है. मौसम विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को सबसे ठंडा दिन आर्थिक राजधानी इंदौर में दर्ज किया गया. जबकि सबसे ठंडी रात शिवपुरी में दर्ज हुई. दिन में सबसे कम तापमान इंदौर में 14.0°C दर्ज हुआ, जबकि शिवपुरी में सबसे ठंडी रात 5 डिग्री दर्ज हुई.

सिवनी में किसानों के लिए आसमान से आज आफत बरस पड़ी. जिले के केवलारी और कुरई ब्लाक के सैंकड़ो गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई. गोपालगंज क्षेत्र में आंवले के आकार के ओले गिरे. केवलारी ब्लॉक में कई जगह जमीन पर ओलो की सफेद चादर बिछ गयी. कुरई में भी ओलावृष्टि का भयानक मंजर दिखाई दिया. ओलाबारी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

मंडला जिले के कई इलाकों में भी मंगलवार को जोरदार बारिश. बारिश के साथ कंचे के आकार के ओले भी गिरे. जिले के नैनपुर के छतरवाड़ा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई. सड़क से लेकर खेतों तक हर तरफ ओले बिछ गए. ओलों के कारण फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है.

एक नजर आज के दिन के तापमान पर

इन शहरों में सबसे ठंडी रात