भोपाल
गृह और जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हाई लेवल ऑफिसर्स के साथ भोपाल सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के मद्देनजर गत दिवस मंत्रालय में हुई बैठक में दिये निर्देशों के पालन की पड़ताल की। डॉ. मिश्रा और उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष जताया। निरीक्षण में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, महानिदेशक जेल श्री अरविंद कुमार, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. मिश्रा ने सेंट्रल जेल में अण्डा सेल और हाई सिक्योरिटी सेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सिस्टम, वॉकी-टॉकी कंट्रोल रूम, हाई मास्ट लाईट इत्यादि का बेहतर प्रबंध है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात की पेट्रोलिंग, पैरी-फैरी पेट्रोलिंग और अकस्मात पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही हॉट लाइन व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) श्री खत्री और एडीएम श्री यादव के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया जाकर जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं संबंधी रिपोर्ट एडीजी जेल श्री गाजीराम मीणा की अध्यक्षता वाली कमेटी को सौंपी जाएगी।