भोपाल
मध्य प्रदेश रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। होली को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने एक होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो जबलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-निज़ामुद्दीन होली सुपरफास्ट स्पेशल 20 मार्च को (एक ट्रिप) को चलेगी। यह जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के बीच चलेगी।
वही गाड़ी संख्या 02282 निज़ामुद्दीन-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल 21 मार्च को (एक ट्रिप) निज़ामुद्दीन स्टेशन से जबलपुर के बीच चलेगी। यह निजामुद्दी, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर, सागर, दमोह, कटनी , जबलपुर स्टेशन के बीच चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 01 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
रायपुर रेलवे ने दुर्ग- ऊधमपुर, दुर्ग-अजमेर और कोरबा अमृतसर जाने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में 1-1 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।इसके तहत दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 23-30 मार्च तथा 06 अप्रैल 2022 को, ऊधमपुर से 24-31 मार्च तथा 07 अप्रैल, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 20-27 मार्च तथा 03 अप्रैल 2022 को, अजमेर से 21-28 मार्च तथा 04 अप्रैल तथा कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 18-19 मार्च 2022 को तथा अमृतसर से 20 व 21 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।